मंथन 24 न्यूज : झालावाड़ । पीएम केयर फण्ड से एसआरजी अस्पताल झालावाड़ में स्थापित पीएसए ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट का गुरूवार को राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने वर्चुअल उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् जिला कलक्टर हरि मोहन मीना ने प्लान्ट का अवलोकन किया।
जिला कलक्टर ने कहा कि पीएसए ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट के प्रारम्भ होने से मेडिकल कॉलेज की ऑक्सीजन क्षमता 500 सिलेण्डर प्रतिदिन हो गई है इसके अतिरिक्त एलएमओ टैंक भी तैयार है जिसमें रिजर्व में ऑक्सीजन भर के मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी।
एसआरजी अधीक्षक डॉ. संजय पोरवाल ने बताया कि ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट 1000 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन पैदा करने की क्षमता रखता है जो कि लगभग 200 बड़े डीटाइप सिलेंडर के बराबर है। इस ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को टाटा कंपनी के टी ए एस एल बेंगलुरु के द्वारा झालावाड़ मेडिकल कॉलेज को दिया गया है। इस ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के शुरू होने के बाद अब झालावाड़ मेडिकल कॉलेज की प्रतिदिन 500 बड़े डीटाइप सिलेण्डर पैदा करने की क्षमता हो गई है।
प्लान्ट प्रभारी डॉ. अकील अहमद ने बताया कि यह ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट एक तरह का पीएसए प्लांट है जो कि वायुमंडल से हवा को लेकर उसमें से नाइट्रोजन एवं अन्य देशों को अलग करके ऑक्सीजन पैदा करता है। प्लान्ट के चालू होने के बाद अस्पताल में क्रिटिकल केयर आईसीयू के सभी गम्भीर मरीजों सहित व अन्य मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी।
इस दौरान पूर्व विधायक मीनाक्षी चन्द्रावत, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. शिव भगवान शर्मा, जनाना अस्पताल अधीक्षक राधेश्याम बैरवा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साजिद खान, नर्सिंग अधीक्षक रमेश चन्द पाटीदार सहित नर्सिंग स्टॉफ एवं समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।