Administrative

भारत निर्वाचन आयोग वार्षिक राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता में 21 नवम्बर तक लें भाग

Published

on

मंथन 24 न्यूज : झालावाड़। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन एवं लोकतंत्र पर वार्षिक राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि आयोजक द्वारा प्रतियोगिता के लिए 2 अक्टूबर से 21 नवम्बर, 2021 तक प्रविष्टियां प्राप्त की जाएंगी। उक्त निबन्ध प्रतियोगिता में समस्त विधि विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।

चयनित प्रविष्टियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता का पूर्ण विवरण वेबसाइट https://www.eciessay.org  पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता दो विषयों पर आयोजित होगी ‘‘चुनावों के दौरान सोशल मीडिया विनियमों के लिए विधिक संरचना’’ और ‘‘चुनावी लोकतंत्र के संरक्षण में भारत निर्वाचन आयोग की भूमिका।’’ इस निबंध प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य कानून के छात्रों को समकालीन शोध से जुड़ने और भारत में निर्वाचनों को शासित करने वाली विधि के नए आयामों की खोज करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

निबंध प्रतियोगिता ऑनलाइन होगी और यह अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इस निबंध प्रतियोगिता में भारतीय विधि विश्वविद्यालय/बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/महाविद्यालय द्वारा संचालित विधि कार्यक्रम में अध्ययनरत छात्र भाग लेने के पात्र होंगे। निबंध के लिए प्रविष्टियों का मूल्यांकन निर्वाचन विधि के विशेषज्ञ जेजीएलएस संकाय के सदस्यों द्वारा आईआईआईडीईएम के परामर्श से किया जाएगा। मूल्यांकन के लिए पांच मानदण्ड होंगे विषय-वस्तु की मौलिकता, आरेखण एवं प्रस्तुतीकरण, शोध की गुणवत्ता, तार्किकता और प्राधिकृत पाठों व उद्धरणों का प्रयोग। इस प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों के लिए पुरस्कार उपलब्ध होंगे। जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपए की राशि दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता लॉ स्कूलों में पढ़ने वाले युवा तथा मेधावी विद्यार्थियों को भारत में निर्वाचनों को शासित करने वाली विधियों तथा नीतियों पर अनुसंधान करने के लिए प्रेरित करने का एक प्रयास है। यह निबंध प्रतियोगिता छात्रों को ऐसा मंच प्रदान करेगी जहां वे अपने गूढ़ ज्ञान, विश्लेषणात्मक क्षमता और सजग लेखन शैली का प्रदर्शन कर सकेंगे। यह निबंध प्रतियोगिता कानून के छात्रों की प्रतिभा को निखारकर, उसे विकसित करने तथा उपयोग में लाने की एक पहल है तथा यह उन्हें इस संविधान, विधि एवं निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति अपनी प्रतिभा को व्यक्त करने का वार्षिक प्रतिस्पर्धात्मक अवसर भी प्रदान करेगी।

Click to comment

Trending

Exit mobile version