Administrative

जिला कलक्टर ने छापी पेयजल परियोजना की राइजिंग लाइन के कार्य का किया निरीक्षण

Published

on

मंथन 24 न्यूज : झालावाड़। राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर स्थित कालीसिंघ नदी पर बने पुल पर छापी पेयजल परियोजना की राइजिंग लाइन के कार्य का मंगलवार को जिला कलक्टर हरि मोहन मीना द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने बताया कि एन.एच.ए.आई. द्वारा 2 अक्टूबर को अनुमति प्रदान किये जाने के पश्चात् विभागीय संवेदक द्वारा द्रुतगति से पुलिया के वॉकवे पर राइजिंग लाइन का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। जिला कलक्टर ने उक्त राइजिंग लाईन के कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण कर प्रभावित शहर झालावाड़, झालरापाटन एवं 50 ग्रामों को सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति करवाने के निर्देश दिए।

जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता दीपक कुमार झा ने बताया कि मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में कालीसिन्ध नदी के कैचमेन्ट क्षेत्र में अत्याधिक वर्षा के कारण कालीसिन्ध नदी पर स्थित बांध से एक साथ 12 गेट खोल कर लगभग 1.25 लाख क्यूसेक पानी की निकासी की गई, जिससे नदी में आये तेज उफान से तीनधार पुलिया के पास रिवर बेड से होकर गुजर रही राईजिंग पाईप लाईन रिवर बैंक से मेनस्ट्रीम में लगभग 15-20 मीटर तक बह गई थी। जिससे छापी पेयजल परियोजना से लाभान्वित शहर झालावाड़ एवं झालरापाटन तथा 12 ग्राम पंचायतों के 50 ग्रामों की जलापूर्ति बुरी तरह प्रभावित हो गई थी।

उन्होंने बताया कि शहर झालावाड़ के लिये लगभग 80-100 लाख लीटर, शहर झालरापाटन के लिये 15 लाख लीटर पानी एवं उक्त प्रभावित 50 ग्रामों के लिये लगभग 18 लाख लीटर पानी छापी पेयजल परियोजना से लिया जा रहा था, जो कि उक्त पाईप लाईन के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण इन शहरों एवं ग्रामों के लिये छापी पेयजल परियोजना से जल उत्पादन शून्य हो गया है।

शहर झालावाड़ एवं झालरापाटन तथा प्रभावित 50 ग्रामों को पेयजल उपलब्ध करवाये जाने हेतु क्षतिग्रस्त पाईप लाईन के एलाईनमेन्ट को बदलकर राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर स्थित कालीसिंघ नदी पर बने पुल के ऊपर से 500 एमएम व्यास की 425 मीटर एमएस एक्सपोज्ड पाईप लाईन (एलोन्ग द ब्रिज) डालने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग ऑथोरिटी से सशर्त अनुमति 2 अक्टूबर को प्रदान किये जाने के पश्चात् विभागीय संवेदक द्वारा द्रुतगति से पुलिया के वॉकवे पर कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। इससे पूर्व मौखिक सहमति के आधार पर ही नदी के दोनों छोरों पर खेतों से नवीन पाईप लाईन को ब्रिज तक लाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका था।

निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियन्ता दिलीप कुमार शर्मा, सहायक अभियन्ता रामनारायण पंकज व एन.एच.ए.आई. के निर्माण कम्पनी के प्रतिनिधि सी. मिश्रा तथा विभागीय संवेदक उपस्थित रहे।

Click to comment

Trending

Exit mobile version