Featured

नो मास्क नो मूवमेंट जन जागरूकता अभियान के तहत आमजन को किया जागरूक

Published

on

मंथन 24 न्यूज : झालावाड़। नगर परिषद सभापति संजय शुक्ला व आयुक्त कमलेश मीणा के निर्देशानुसार नो मास्क नो मूवमेंट जन जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को कोरोना की द्वितीय लहर व उसके कहर से लोगों को अवगत कराया गया। इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करने हेतु समझाइश की गई तथा कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जानकारी दी गई कि बार-बार हाथ धोएं, मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग रखें, टीकाकरण जरूर करवाएं, आवश्यक कार्य होने पर ही घर से निकलें।

इस दौरान मास्क व पोस्टर वितरित किए गए व हाइपोक्लोराइट का छिड़काव वार्डों में किया गया। वहीं वार्डवासियों व आम नागरिकों को भी मास्क वितरण व पोस्टर वितरित किए गए। इस दौरान जिला प्रबंधक अजय कुमार गुप्ता, चंद्र प्रकाश शर्मा, ललित सासना, घांसीलाल, नारायण लाल कन्हैया द्वारा कोरोना महामारी से बचने के सावधानी रखने व सजग रहने के लिए निवेदन किया गया।

Click to comment

Trending

Exit mobile version