Administrative

संविदा नर्स ग्रेड द्वितीय/जीएनएम पद के लिए प्रतीक्षासूची जारी

Published

on

मंथन न्यूज : जयपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत नसिर्ंग एवं पेरामेडिकल संवर्ग के पदों को भरने के लिए राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण संस्थान, जयपुर द्वारा संविदा नर्स ग्रेड द्वितीय/जीएनएम पद की कैटेगरीवाइज / मैरिटवाइज प्रोविजनल सूची (प्रतीक्षा सूची) जारी कर दी गई है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग श्री रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जारी प्रोविजनल सूची के अन्तर्गत राजस्थान उच्च न्यायालय, राजरथान में दायर याचिका की पालना में 03 याचिकाकर्ता अभ्यर्थियों को अनुसूचित जाति वर्ग में सम्मिलित किया गया है ।

मिशन निदेशक एनएचएम श्री नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि प्रोविजनल सूची से यदि किसी अभ्यर्थी को आपत्ति हो तो वह अपनी आपत्ति/परिवेदना ई-मेल के माध्यम से ई-मेल आईडी co.hrd.raj.nhm@gmail.com पर दिनांक 20 अप्रैल सांय 6 बजे तक प्रेषित कर सकते है। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के पश्चात एवं ई-मेल के अलावा अन्य किसी माध्यम से आपत्तियां स्वीकार नहीं की जायेगी। विस्तृत जानकारी एवं प्रोविजनल रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभागीय वेबसाइट www.rajswasthya.nic.पद पर उपलब्ध है।

Click to comment

Trending

Exit mobile version