मंथन 24 न्यूज : झालावाड़। महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान बुधवार को अकलेरा के बोरखेड़ी मालियान में विवाह समारोह में 31 से अधिक व्यक्तियों के पाए जाने पर कार्यवाही करते हुए 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। उपखण्ड मजिस्ट्रेट अकलेरा संतोष कुमार मीणा ने बताया कि बोरखेड़ी मालियान निवासी लालंचद माली द्वारा स्वयं के खेत में टेण्ट लगाकर स्वयं की 2 लड़कियों की शादी की जा रही थी।
शादी समारोह में 31 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित होने के कारण राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के संबंध में जारी गाइड लाईन की अवहेलना करने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस उपाधीक्षक वृत्त अकलेरा देवेन्द्र सिंह एवं तहसीलदार अकलेरा रामनिवास मीणा को मौके पर भेजा गया। मौके पर पाया गया कि आयोजक द्वारा वास्तव में शादी समारोह में 31 से अधिक मेहमान जुटे थे। आयोजक के विरूद्ध राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के प्रावधानों के तहत तत्काल कार्यवाही करते हुए एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।