प्रजापति मंथन : झालावाड़। झालावाड़ 26 अप्रेल। कोविड-19 जनित मृत्यु के प्रकरणों में पार्थिव देह के अंतिम संस्कार में परिवहन की निशुल्क व्यवस्था, अन्तिम संस्कार में होने वाले समस्त व्यय नगर परिषद् झालावाड़ द्वारा वहन किए जाएंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य में कोविड-19 की रोकथाम के लिए उठाये गये माकूल कदमों के पश्चात् भी होने वाली मृत्यु को देखते हुये दिये गये निर्देशानुसार पूर्ण संवेदनशीलता के साथ पार्थिव देह के निर्धारित कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार सम्मानपूर्वक अन्तिम संस्कार में परिवहन की निशुल्क व्यवस्था, अन्तिम संस्कार सामग्री एवं अन्य व्यवस्थाआ,ें अंतिम संस्कार/सुपुर्द-ए-खाक स्थल पर नगर परिषद् झालावाड़ द्वारा की जाएगी।
नगर परिषद् आयुक्त रूही तरन्नुम ने बताया कि उक्त कार्य के लिए नगर परिषद् द्वारा कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसके दूरभाष नम्बर रूम 07432-231136 है। जिसमें प्रभारी सोनम शर्मा एवं सहप्रभारी योगेश कुमार गोचर एवं चार कार्मिक की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त कार्य हेतु सहप्रभारी द्वारा पार्थिव देह की सूचना प्राप्त होते ही रजिस्टर में आवश्यक प्रविष्टि कर, संबंधित व्यक्ति के नम्बर व पता देकर पर्ची जारी कर अंतिम संस्कार व सुपुर्द-ए-खाक हेतु अविलम्ब रवाना की जाएगी।
परिजनों को पार्थिव देह को चिकित्सालय से शमशान, कब्रिस्तान, ग्रेवयार्ड तक परिवहन में किसी भी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न ना हो इसलिये परिषद द्वारा उक्त कार्य हेतु एक एम्बुलेंस अधिग्रहित की गई है, जिसका नम्बर आरजे17-सीबी-1571 है। उक्त कन्ट्रोल रूम एवं व्यवस्थाएं 24 घण्टे सुचारू रूप से चालू रहेंगी।