मंथन 24 न्यूज – झालावाड़। श्रम विभाग, कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण, सहकारिता मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने एवं प्रदेशवासियो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अपना एक माह का वेतन प्रदेश में 18 से 45 आयु वर्ग के नागरिकों को निःशुल्क कोविड वेक्सीन लगाने के कार्य में देने की जनहित में घोषणा की है।
उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर उनके द्वारा प्रदेश में 18 से 45 आयु वर्ग के नागरिकों को निःशुल्क कोविड टीकाकरण लगाने के ऐतिहासिक एवं लोककल्याणकारी फैसले एवं इसके लिए बजट राशि 3000 करोड़ रूपये का व्यय राज्य सरकार द्वारा उठाने के लिए आभार व्यक्त किया है।
श्रम मंत्री ने पत्र के माध्यम से आशा व्यक्त की है कि मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व एवं प्रबन्धन से राज्य सरकार कोविड-19 की विकट परिस्थितियों का मुकाबला कर आमजन के स्वास्थ्य को बेहतर कर सकेगी।