मंथन 24 न्यूज नेटवर्क : झालावाड़। कोविड-19 की रोकथाम एवं कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के संबंध में सोमवार को जिला कलक्टर हरि मोहन मीना की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान कोरोना की संभावित तीसरी लहर एवं ब्लैक फंगस को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक तैयारियों एवं संसाधनों के बारे में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से चर्चा की।
जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग के विशेषज्ञों द्वारा कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना जताए जाने पर जिले में विशेष रूप से कमजोर, कुपोषित बच्चों पर घातक व अहितकर प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए जिले में किए जाने वाले प्रयासों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक को निर्देशित किया कि बच्चों के संबंध में आवश्यक जानकारी बुधवार तक जिला कलक्टर कार्यालय को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि जिले में जिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर शिशु रोग के चिकित्सक उपलब्ध हैं, उनकी सूचना मय सम्पूर्ण विवरण के उपलब्ध कराई जाए ताकि उनको उपचार के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा सकें। जिला कलक्टर ने उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में उपलब्ध अस्पतालों, संसाधनों एवं स्टाफ से संबंधित जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया।
जिला कलक्टर ने जिले में वर्तमान में चलाए जा रहे डोर टू डोर सर्वे कार्य को पूर्ण प्राथमिकता देने तथा इस कार्यक्रम को ग्राम स्तरीय समिति एवं एंटी कोविड टीम के पूर्ण सहयोग से नियमित रूप से जारी रखते हुए इस कार्य पर सम्पूर्ण निगरानी रखने के निर्देश जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रदान किए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर दाताराम, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी, प्रशासनिक सलाहकार रामजीवन मीणा, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. शिव भगवान शर्मा, एसआरजी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. संजय पोरवाल, जनाना अस्पताल अधीक्षक डॉ. हेमराज नियरता, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश बंसल, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनपी सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक महेश चन्द्र गुप्ता, नगर परिषद् झालावाड़ आयुक्त कमलेश कुमार मीणा, नगर पालिका झालरापाटन अधिशाषी अधिकारी रूही तरन्नुम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।