Connect with us

Administrative

कोविड-19 के सामान्य लक्षण होने पर घर पर ही चिकित्सकीय परामर्श से लें इलाज

Published

on

मंथन 24 न्यूज – झालावाड़। कोविड-19 वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार के कारण जिले के श्री राजेन्द्र सार्वजनिक चिकित्सालय झालावाड़ में कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला कलक्टर हरि मोहन मीना ने प्रशासनिक एवं चिकित्सा अधिकारियों के साथ बुधवार को एसआरजी अस्पताल में व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

जिला कलक्टर ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से इस महामारी से न घबराएं। कोविड के सामान्य लक्षण होने पर मरीज को घर पर ही आइसोलेट करके चिकित्सकीय परामर्श से इलाज किया जाए। अनावश्यक अस्पताल के चक्कर न लगाएं। कोविड-19 महामारी से ग्रसित मरीजों का इलाज कर रहे जिले की सभी सीएचसी एवं निरोगधाम अकेलरा, नून हास्पिटल भवानीमण्डी, एलएन हॉस्पिटल झालावाड़ में मांग के अनुसार पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेण्डर की आपूर्ति कर दी गई है। अगर कोविड मरीज गंभीर हो तो उसे नजदीक की सीएचसी में दिखाएं या उक्त निजी अस्पतालों में उनका इलाज करा सकते हैं।

उन्होंने सीएचसी प्रभारी चिकित्सक को निर्देश दिए हैं कि वे किसी भी कोविड मरीज को जब तक आवश्यक न हो एसआरजी अस्पताल के लिए रैफर न करें। जिला अस्पताल में ऑक्सीजन गैस प्वाइन्ट युक्त बेड उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जिन मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है ऐसे मरीजों का सीएचसी स्तर पर ही इलाज किया जाए। सीएचसी को ऑक्सीजन सिलेण्डर्स की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान को प्रदान किए गए हैं।

ऑक्सीजन प्लान्ट एवं सैटेलाइट अस्पताल का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर ने बुधवार को श्री राजेन्द्र सार्वजनिक चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज झालावाड़ में एनएचएम के माध्यम से स्थापित ऑक्सीजन प्लान्ट को अपग्रेड करने के पश्चात् निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने बताया कि एसआरजी अस्पताल में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन गैस की निर्बाध आपूर्ति के लिए नई दिल्ली से एडवान्स्ड रेग्यूलेशन कन्ट्रोल पैनल लाकर ऑक्सीजन प्लान्ट में लगाया गया है। इसके पश्चात् जिला कलक्टर ने एसआरजी अस्पताल में कोविड के मरीजों के बढ़ते दबाव को देखते हुए झालरापाटन स्थित सैटेलाइट अस्पताल को कोविड केयर सेन्टर के रूप में उपयोग हेतु शीघ्र तैयार करने के संबंध में निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ मुहम्मद जुनैद, नगर परिषद् आयुक्त रूही तरन्नुम आदि मौजूद रहे।

निःशुल्क मिलेगा टेलीमेडिसिन चिकित्सकीय परामर्श

श्री राजेन्द्र सार्वजनिक चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. संजय पोरवाल ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला अस्पताल द्वारा शीघ्र ही कोविड टेलीमेडिसिन चिकित्सकीय परामर्श खोलने का निर्णय लिया गया है। इस पर विशेषज्ञ चिकित्सक कोविड-19 बीमारी से ग्रसित मरीजों एवं उनके परिजनों को निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श देने के लिए हैल्पलाइन प्रारंभ की जा रही है

error: Content is protected !!