मंथन न्यूज : झालावाड़ (राज.)। नगर निकायों के आगामी आम चुनावों के लिए राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की धारा 13 से 15 तथा राजस्थान नगरपालिका निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण आदेश, 1974 के खण्ड 16 के उपखण्ड (1) के अन्तर्गत आयोग द्वारा मतदाता सूचियों का गहन पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01.01.2020 के संदर्भ में करवाया जाएगा। निर्वाचक नामावलियां तैयार करने हेतु कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार 27 जून, 2020 (शनिवार) को निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन, दावों एवं आक्षेपों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 03 जुलाई, 2020 (शुक्रवार), दावों एवं आक्षेपों के निस्तारण की अवधि 10 जुलाई (शुक्रवार) तक, पूरक सूचियों की तैयारी 17 जुलाई को तथा 20 जुलाई, 2020 (सोमवार) को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर पालिकाओं के लिए वार्डवार निर्वाचक नामावलियों को तैयार करने, प्रकाशित करने तथा उनके संबंध में प्राप्त दावों और आक्षेपों का निस्तारण कर मतदाता सूचियों को अंतिम रूप से तैयार कर प्रकाशित करने का दायित्व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों का है।