Connect with us

Administrative

समाज कल्याण सप्ताह 1 से 7 अक्टूबर तक

Published

on

झालावाड़। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयन्ती के अवसर पर समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन 1 से 7 अक्टूबर 2020 तक किया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना ने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह के तहत 1 से 7 अक्टूबर 2020 तक विभिन्न दिवस मनाए जाएंगे।

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस

उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाएगा। जिसके तहत विभाग द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से संचालित वृद्धाश्रमों खानपुर, पिड़ावा एवं चौमहला में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा वृद्ध व्यक्तियों की चिकित्सा संबंधी जांच, चिकित्सा एवं दवा उपलब्ध करवाने का कार्य किया जाएगा।

अनुसूचित जातियों का कल्याण दिवस

सप्ताह के दूसरे दिन 2 अक्टूबर को अनुसूचित जातियों का कल्याण दिवस के रूप में जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं नगर परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में मनाया जाएगा। जिसके तहत प्रातः 8 बजे मिनी सचिवालय परिसर स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्काउट एवं गाइड द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं गांधीजी के प्रिय भजनों का आयोजन होगा। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सभी राजकीय कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

अपराधी सुधार दिवस

सप्ताह के तीसरे दिन 3 अक्टूबर को केन्द्रीय कारागृह झालावाड़ में दोपहर 3 बजे अपराधी सुधार दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर बंदियों की समस्याओं एवं परिवीक्षा अधिनियम पर विचार गोष्ठी, बंदियों से पारिवारिक भूमि एवं विवादों की जानकारी प्राप्त करना एवं निपटाने में सहायता संबंधी कार्य किए जाएंगे।

बाल दिवस

सप्ताह के चौथे दिन 4 अक्टूबर को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह झालावाड़ में बाल दिवस मनाया जाएगा।

महिला कल्याण दिवस

सप्ताह का पांचवा दिन 5 अक्टूबर महिला कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जिसके तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोष्ठी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जनचेतना दिवस

सप्ताह का छठा दिन 6 अक्टूबर जनचेतना दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन संवेदना सेवा समिति, प्रयास सेवा संस्थान तथा सरस्वती विद्या मंदिर झालरापाटन एवं डॉ. राधाकृष्णन सी.सै. स्कूल झालरापाटन द्वारा नवजीवन योजना के अन्तर्गत कंजर बस्तियों में जनचेतना कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नशा मुक्ति एवं बच्चों को शिक्षा से जोडने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा।

विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समापन समारोह

सप्ताह के आखिरी दिन 7 अक्टूबर को विशेष योग्यजन कल्याण दिवस मनाया जाएगा। सांई मानसिक एवं विमंदित विद्यालय राड़ी के बालाजी पर दोपहर 2 बजे दिव्यांगों के अधिकार के प्रति कार्यक्रम आयोजित कर समाज कल्याण सप्ताह का समापन किया जाएगा।

error: Content is protected !!