प्रजापति मंथन : झालावाड़। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 25 से 30 जुलाई, 2022 तक ‘‘उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य विद्युत 2047’’ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में झालावाड़ जिले में 27 व 29 जुलाई को जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जेवीवीएनएल वृत्त झालावाड़ के अधीक्षण अभियंता एस. के. अग्रवाल ने बताया कि 27 जुलाई को जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी के मुख्य आतिथ्य में मेडिकल कॉलेज लेक्चर थियेटर-03 में प्रातः 11 बजे कार्यक्रम होंगे।
जिसमें खानपुर विधायक नरेन्द्र नागर एवं मनोहरथाना विधायक गोविन्द रानीपुरिया विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। वहीं जेवीवीएनएल के एक्सईएन सी.पी. गुप्ता भी उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार 29 जुलाई को अम्बेडकर भवन झालरापाटन में प्रातः 11 बजे कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसकी मुख्य अतिथि जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी एवं विशिष्ट अतिथि डग विधायक कालूराम मेघवाल होंगे।
इस दौरान जेवीवीएनएल के एक्सईएन आर.के. उपाध्याय भी मौजूद रहेंगे। एनटीपीसी लिमिटेड अन्ता के अतुल गुप्ता कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय संस्थाओं द्वारा फिल्में प्रस्तुत की जाएंगी। जिनमें उपभोक्ता अधिकार, अक्षय उर्जा स्रोत, उर्जा संवर्धन, ग्रामीण विद्युतीकरण एवं घर-घर बिजली कनेक्शन पर आधारित फिल्में एवं नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम में विधुत विभाग की विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित ग्रामीण भी सम्मिलित होंगे।