मंथन 24 न्यूज : झालावाड़। राजकीय एवं निजी अस्पतालों में होने वाली मृत्यु के चिकित्सकीय कारण निर्धारित प्रपत्र में भरकर दिए जाते हैं। जिला मजिस्टेªट हरि मोहन मीना ने बताया कि श्री राजेन्द्र सार्वजनिक चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. संजय पोरवाल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार झालावाड़ में किसी भी राजकीय या निजी अस्पताल में भर्ती व्यक्ति की कोरोना सहित अन्य बीमारी से मृत्यु हो जाने पर मृतक के डिस्चार्ज टिकट के साथ प्रपत्र-4 एवं प्रपत्र 4 ‘अ’ में उसकी मृत्यु के चिकित्सकीय कारण को अंकित किया जा रहा है।