Connect with us

Administrative

नगर परिषद् झालावाड़ व नगर पालिका पिड़ावा के रिक्त पदों पर 26 जुलाई को होगा उप चुनाव

Published

on

मंथन 24 न्यूज : झालावाड़। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर परिषद् झालावाड़ एवं नगर पालिका पिड़ावा में रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव हेतु कार्यक्रम घोषित किया गया है। घोषित कार्यक्रमानुसार उपचुनाव 26 जुलाई, 2021 को ईवीएम के माध्यम से सम्पन्न कराए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) हरि मोहन मीना ने बताया कि नगर परिषद् झालावाड़ के वार्ड संख्या 8 तथा नगर पालिका पिड़ावा के वार्ड संख्या 19 में रिक्त पदों के लिए उप चुनाव होंगे। उन्होंने बताया कि उप चुनाव केन्द्र/राज्य सरकार तथा आयोग द्वारा जारी कोविड-19 की गाइड लाईन की पूर्ण रूप से पालना करते हुए सम्पन्न कराए जाएंगे।

उपचुनाव की लोक सूचना 12 जुलाई को होगी जारी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव हेतु 12 जुलाई, 2021 (सोमवार) को लोक सूचना जारी की जाएगी। वहीं नामांकन पत्र 16 जुलाई (शुक्रवार) को प्रातः 10.30 से दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 17 जुलाई (शनिवार) को प्रातः 10.30 बजे से की जाएगी तथा अभ्यर्थियों द्वारा 19 जुलाई (सोमवार) को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगें। चुनाव चिह्नों का आवंटन 20 जुलाई (मंगलवार) को तथा मतदान 26 जुलाई (सोमवार) को प्रातः 8 से सायं 6 बजे तक होगा। मतगणना 28 जुलाई (बुधवार) को प्रातः 8 बजे से होगी।

आदर्श आचार संहिता लागू

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उप चुनाव की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं, जो चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक लागू रहेंगे।

रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर परिषद् झालावाड़ तथा नगर पालिका पिड़ावा में उप चुनाव सम्पन्न कराने हेतु नगर परिषद् झालावाड़ के लिए उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ मुहम्मद जुनैद को रिटर्निंग अधिकारी तथा तहसीलदार झालरापाटन गोपाल सिंह हाड़ा को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नगर पालिका पिड़ावा के लिए उपखण्ड अधिकारी पिड़ावा उम्मेद सिंह को रिटर्निंग अधिकारी तथा नायब तहसीलदार सुनेल महेश शर्मा को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।

24 से 26 जुलाई तक रहेगा सूखा दिवस

नगर परिषद् झालावाड़ के वार्ड संख्या 8 तथा नगर पालिका पिड़ावा के वार्ड संख्या 19 में उप चुनाव हेतु 24 जुलाई, 2021 को सायं 6 बजे से 26 जुलाई, 2021 को सायं 6 बजे तक संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों व उससे लगते हुए 5 किमी परिधीय क्षेत्र में सूखा दिवस रहेगा।

संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

नगर परिषद् झालावाड़ के वार्ड संख्या 8 तथा नगर पालिका पिड़ावा के वार्ड संख्या 19 में उप चुनाव हेतु मतदान दिवस 26 जुलाई, 2021 को संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!